कोरिया: कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अनुसूचित जाति (अंत्योदय स्वरोजगार योजना में) जिले को 167 इकाई एवं अनुसूचित जनजाति (आदिवासी स्वरोजगार योजना) में 78 इकाई का लक्ष्य निर्धारण के सम्बंध में सर्वसम्बन्धितो को पत्र जारी किया है।शासन से प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु लक्ष्य जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, बैंक शाखावार पुनरीक्षित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।
उन्होनें योजनान्तर्गत पात्रता रखने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदकों के दुगुने ऋण प्रकरण तैयार कर संबंधित बैंक शाखाओं को लक्ष्यानुसार स्वीकृति हेतु पात्र प्रकरण को मय अनुशंसा सहित भेजे जाने तथा विकासखण्डवार आबंटित लक्ष्य की पूर्ति दिसम्बर 2022 तक स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही पूर्ण कराए जाने कहा है। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य से डेढ़ गुना प्रकरण तैयार कर बैंकों को प्रेषित कर सुनिश्चित करें एवं प्रगति की समीक्षा कर प्रत्येक माह के 05 तारीख तक प्रगति से अवगत करावें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!