[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसे में एक इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अंबिकापुर से बिलासपुर जा रहा था। रास्ते में झपकी लगने से उसकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बेहोश हालत में ही इंजीनियर कार के अंदर एक घंटे तक फंसा रहा। डायल 112 की टीम ने उसे किसी तरह निकाला है। तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अंबिकापुर में कृषि विभाग में पदस्थ 37 वर्षीय इंजीनियर आर के भाल्वी बुधवार रात को घर से बिलासपुर के लिए निकला था। वह यहां कोरबा के पाली इलाके के चैतमा के पास माखनपुर गांव के नजदीक पहुंचा ही था कि उसकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे का बाद वह बेहेशी की हालत में कार के अंदर ही फंसा रहा। रात 12 का समय था इसलिए वहां पर कोई मौजूद भी नहीं था।वहीं डायल 112 की टीम गश्त पर निकली थी। तभी करीब एक बजे उनकी नजर सड़क किनारे पड़ी कार में पड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने अंदर देखा तो आर. के भाल्वी कार के अंदर पड़े हुए थे। उनके सिर से काफी खून बह चुका था। पुलिस की टीम ने उसे पंपिंग और किसी तरह गाड़ी से निकाला और पाली के उपस्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। इंजीनियर की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है। पुलिस जांच में यह पता चला कि हादसा रास्ते में अचानक झपकी लगने से हुआ था। इस वजह से इंजीनियर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सके और गाड़ी रोड किनारे पड़े से टकरा गई।