[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

रायपुर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वाहन पर 7 चरण के आंदोलन के पाँचवे चरण को साकार स्वरूप देने के लिए सक्रिय एवं जुझारू सदस्य अब लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के अग्रणी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों की ओर रुख कर अपने नियमितीकरण के मंजिल को हासिल करने, रास्ता बनाने का कार्य आरंभ कर दिया है।वर्तमान में अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्षों के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष को ज्ञापन देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण किये जाने का अनुशंसा पत्र जारी करवाया जा चुका है, इसमे प्रमुख रूप से 7 कांग्रेस जिला अध्यक्षों बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, रायगढ़ (शहर), कबीरधाम, सूरजपुर ने सबसे पहले अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण किये जाने की मांगों को पूर्ण करने के लिए सीएम के पास अनुशंसा सहित अनुरोध पत्र भेजा है।


रायपुर, गरियाबंद, बेमेतरा,जगदलपुर शहर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, कांकेर, कोरबा शहर इन 9 जिला से कांग्रेस जिला अध्यक्षों का मुख्यमंत्री के नाम अनुशंसा पत्र आना बाकी है अनियमित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष के माध्यम से लगातार प्रयास जारी है उम्मीद है जल्द शेष कांग्रेस जिला अध्यक्षों से भी माननीय मुख्यमंत्री के नाम अनियमित कर्मचारियों की नियमितीकरण हेतु अनुशंसा पत्र जारी करेंगे। विगत कई वर्षों से जहां अनियमित कर्मचारी लगातार मानसिक एवं शारीरिक शोषण झेल रहे है, महासंघ लगातार अनियमित कर्मचारियों को एकजुट करने एवं आगामी आंदोलन के सातवें एवं अंतिम चरण को प्रतिबद्धता और पूरे विश्वास के साथ अंजाम तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है यह वक्तव्य प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!