नई दिल्‍ली, एएनआइ। महाराष्‍ट्र में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर कांग्रेस ने मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता कमलनाथ को महाराष्ट्र में पार्टी का पर्यवेक्षक नियुक्त कि‍या है। मध्‍य प्रदेश में ऐसे ही राजनीतिक संकट में राज्‍य की सरकार चली गई थी।आप को बता दें कि इस बार उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। सरकार के दिग्गज मंत्री एकनाथ शिंदे 35 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में एक होटल में पहुंच गए है। बताया जा रहा है शिंदे के साथ 5 मंत्री भी हैं। शिंदे के साथ शिवसेना के अलावा कुछ निर्दलीय विधायक भी हैं। एकनाथ शिंदे ने अपना मोबाइल तक बंद कर लिया। उनके मुख्यमंत्री तक उनसे बात नहीं कर पा रहे। शिंदे का अगला कदम क्या होगा? इससे पहले महाराष्ट्र से दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!