[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी सांसद प्रतिनिधि शंकर कुमार अग्रवाल ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सरगुज़ा संभाग के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप कहा नगर पंचायत में निकाली गई निविदा में अनियमितता को लेकर निविदा निरस्त करने की मांग की हैं।
सांसद प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता शंकर कुमार अग्रवाल ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सरगुज़ा संभाग अंबिकापुर, एसडीएम राजपुर व संचालक नगरीय प्रशासन विकास रायपुर को ज्ञापन सौंपा कहा नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा निविदा क्रमांक 831/ लोक निर्माण विभाग दिनांक 12 अक्टूबर को निर्माण से सम्बंधित निविदा निकाली गई थी। जिसका विज्ञापन किसी भी स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया गया। निविदा को रायपुर के अख़बार में प्रकाशित किया गया। प्रत्येक निर्माण कार्य के लिए अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करने का नियम बनाया गया प्रत्येक आवेदन का शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया जो नियम के विरुद्ध है। वही एक ही आवेदन पर पांच सौ का शुल्क लिया गया। निविदा में भाग लेने वाले ठेकेदार पात्र व अपात्र की सूची भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा नहीं किया, मनमाने ढंग से निविदा प्रपत्र का विवरण किया गया। नगर पंचायत आरंभ से ही जिस तरीके से निविदा की प्रक्रिया को संपन्न कराया जा रहा है गलत है। नगर पंचायत द्वारा निकाली गई मैन्युअल पध्दति निविदा के संबंध में कार्यालय का जो रवैया है उससे यह स्पष्ठ हैं कि निविदा में होने वाली प्रतिस्पर्धा को पूर्णतः समाप्त कर एसओआर दर से अधिक पर निविदा स्वीकृत कराकर टेंडर मैनेज कराया तो इससे शासन को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति होगी। नगर पंचायत द्वारा निकाली गई निविदा क्रमांक 831 दिनांक 12 अक्टूबर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दिनांक 3 नवंबर को टेंडर भरे जाने से पहले निरस्त करने की मांग की है।