[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर। उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इण्डिया आउटरीच प्रोग्राम के तहत् बाल दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैन इंडिया आउटरीच प्रोग्राम को समाप्त करते हुए प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक तथा छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी में अपनी सहभागीता दी। प्रभात फेरी जिला न्यायालय परिसर रामानुजगज से निकलकर शहर के महत्वपूर्ण चौक-चौराहों से होकर गुजरी। प्रभात फेरी में छात्र-छात्राओं ने बैनर पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को विधिक जागरूकता के संबंध महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रभात फेरी कार्यक्रम पश्चात् बाल दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी ने मोटर दुर्घटना दावा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किया। अपर न्यायाधीश विशेष न्यायालय, वंदना दीपक देवांगन जी के द्वारा पॉक्सो एक्ट के बारे में बताते हुये बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश  सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिताओं में चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, अपर सत्र विशेष न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट वंदना दीपक देवांगन, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर के हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अजय कुमार खाखा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, निकसन डेविड लकड़ा, रेशमा बैरागी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सांख्यिकी अधिकारी नरेश ठाकुर, पैनल लॉयर अवधेश गुप्ता, अविनाश गुप्ता, अमरनाथ केशरी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारी व बच्चे उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!