अंबिकापुर।अंबिकापुर पुलिस ने 8 लाख 70 हजार रुपए के नशीली दवाओं के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर सहित चार लोंगो को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में ड्रग्स ,1750 नग नशीला इंजेक्शन व 160 नग नशीला कफ सिरप, बाइक व पिकअप वाहन जब्त किया है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में सरगुजा पुलिस ने नव वर्ष में शहर में नशीले पदार्थो की धर पकड़ हेतु विशेष टीम गठित कर “नवा बिहान” अभियान का प्रभावी तौर पर लागू करने हेतु निर्देश थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 1 जनवरी की रात्री गांधीनगर पुलिस को गश्त के दौरान गढ़वा झारखण्ड से अवैध नशीला पदार्थ शहर में लाकर खपाने की सूचना मिली थी। सूचना उपरांत गांधीनगर पुलिस झारखण्ड से आने वाले सभी प्रमुख मार्गो पर पुलिस बल तैनात कर वाहनो की चेकिंग कर रही थी। रात को झारखण्ड से उत्तर प्रदेश होते हुए लटोरी मार्ग से आती हुइ बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक जेएच. 03 क्यू. 0259 की चठिरमा बेरियर के पास रोका। वाहन चालक पुलिस को देख वाहन सहित भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा। वाहन चालक से पूछताछ के दौरान अपना नाम नवलेशधर दूबे निवासी नवाडीह गढ़वा झारखण्ड व परिचालक ने अपना नाम कपिलदेव पासवान निवासी टांगरडीर गढ़वा झारखण्ड का रहने वाला बताया। पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी लिया तो पिकअप वाहन में तीन कार्टून मिला कार्टून में अवैध नशीला इन्जेक्शन 1300 नग (Reuogesic, Tgesic Buprenorphine Injection I-P 2mi) तथा अवैध नशीला इन्जेक्शन 450 नग ( Avil BatsDku 10ml) एवं (Eskuf 100ml) 160 नग नशीला कफ सिरप कुल कीमती 8 लाख का जब्त किया।
दूसरा प्रकरण में डिगमा मेन रोड से हीरो स्प्लेण्डर बाइक क्रमांक सीजी 29 एडी. 0403 के चालक को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना नाम प्रभू प्रजापति निवासी सूरजपुर मेनरोड एवं एक अन्य सुभाष एक्का निवासी गांधीनगर का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बैग से 125 नग एम्पुल अवैध नशीला इन्जेक्शन तथा 20 नग एविल इन्जेक्शन कीमत 70000 का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया।