[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कुंदन गुप्ता 
कुसमी।
बलरामपुर जिले के कुसमी नगर में गुरुवार भोर में पढ़ाई करने उठी किशोरी ने अज्ञात कारणो से घर के दूसरे कमरें में फांसी लगा ली है। घटना के दौरान परिजन सो रहे थे। सुबह जब उठकर जब परिजन उसे देखते गए तो टेबल में कापी-किताब रखा हुआ था और किशोरी ने अंदर वाले कमरें में फाँसी लगा ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। नगर के वार्ड क्र. 03 निवासी 16 वर्षीय अमृता यादव पिता मनी यादव रोज की तरह गुरुवार भोर करीब 3 बजे पढ़ने के लिए उठी। और अपना कापी-पुस्तक लेकर दूसरे कमरें में चली गई। और अज्ञात कारणो से फाँसी लगा ली। उस दौरान घर के बाकी सभी सदस्य सो रहे थे। सुबह जब उठकर मृतिका की बढ़ी बहन अनीता उसे देखने गई तो उसका होश ही उठ गया। हल्ला-गुल्ला सुनकर परिजनों भी वहां पहुंचे । सूचना पर कुसमी पुलिस ने मौके में पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतिका स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में दशवी की छात्रा थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि मृतिका ने चचरे भाई अर्जुन ने बुधवार रात को स्कूल नही जाने पर डाँट लगाई थी। मृतिका ने स्कूल ड्रेस नही होने के कारण स्कूल नही गई थी, जिस पर चचरे भाई ने तुम लोग सब का बहाना करते हो कहकर डांट लगाई थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!