बलरामपुर। 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 बलरामपुर दीपक कुमार शर्मा के द्वारा पहाड़ी कोरवा आदिवासी छात्रावास भेलवाडीह में जाकर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उनके द्वारा उपस्थित छात्र -छात्राओं को संविधान में प्रदत्त आदिवासियों के अधिकारों को विस्तार से अवगत कराया गया उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आदिवासी कोई जाति या समुदाय नहीं है आदिवासी इस भूमि के वास्तविक स्वामी है और हमारे संस्कृति की दृढ़ पहचान है लड़के और लड़कियों में समानता आदिवासियों की प्राचीन परंपरा रही है। इसलिए आदिवासियों का सम्मान इस देश में सर्वोच्च माना जाना चाहिए न्यायाधीश द्वारा सभी छात्र छात्राओं से विस्तृत समय तक बात भी किया गया जिसमें धीरे-धीरे उपस्थित बच्चों के द्वारा झिझक को दूर कर उनसे बात की गई। उपस्थित न्यायाधीश द्वारा शिविर के अंत में चॉकलेट का वितरण भी किया गया इस दौरान बच्चे एवं उपस्थित अधीक्षकों में हर्ष व्याप्त रहा है।