[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को संसद में कहा कि वह ऐसी योजना पर काम कर रही है जिसके तहत सड़क आधारभूत परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आम लोगों से पैसे लिए जाएंगे, जिसमें छह प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।
छह प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देगी सरकार
गडकरी ने कहा, ‘अब जब हम सड़कें बनाएंगे, तो हम छोटे और गरीब लोगों से पैसा लेकर बनाएंगे। इसके लिए हम उनको छह प्रतिशत से ज्यादा ब्याज देंगे यानी बैंकों से ज्यादा ब्याज देंगे। गरीब लोगों से सड़क क्षेत्र में निवेश कराएंगे। इससे उनको ब्याज मिलेगा और तय रिटर्न मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि इसका बहुत बड़ा फायदा हमारे देश के सामान्य लोगों को होगा और हम इस प्रकार की योजना बना रहे हैं।
जोजिला सुरंग का निर्माण कार्य शुरू
उन्होंने कहा कि करगिल के पास जोजिला सुरंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और इसके निर्माण के लिए चार बार निविदाएं जारी हुई थीं और 11,000 करोड़ रूपए की बोली लगाई गई थी। इसमें 5,000 करोड़ रुपये की बचत की गई है और अभी शून्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान होने के बाद भी एक हजार मजदूर लगातार काम में लगे हैं। उन्होंने कहा कि शुरूआती अनुमान के अनुसार इसे साढ़े तीन साल में पूरा होना था लेकिन सरकार का प्रयास इसे 2024 से पहले पूरा करने का है। उन्होंने बताया कि देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई अप्रैल 2014 में लगभग 91,287 किलोमीटर थी जो इस साल नवंबर के अंत तक बढ़कर लगभग 1,40,937 किमी हो गई है।
मध्य प्रदेश की परियोजनाओं के लिए बजट मंजूर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश में 2021-22 के लिए सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) के तहत 600 किलोमीटर लंबाई की 23 परियोजनाओं के लिए 1,814.90 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी प्रदान की गई है।