[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

रूपेश गुप्ता 
सीतापुर।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय में इक्को क्लब एवं रासेयो के सदस्यों द्वारा पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर में सफाई कर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया गया।

संस्था के प्राचार्य शशिमा कुजूर के मार्गदर्शन और इको क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में इको क्लब के सदस्यों द्वारा नवनिर्मित विवेकानंद गार्डन में पौधारोपण कर गार्डन के खम्भे और गमले की रंग रोगन का कार्य किया।इको क्लब के गठन एवं उद्देश्य के बारे में  जानकारी देते हुए कहा महाविद्यालय में पिछले 3 वर्ष से इक्को क्लब का संचालन हो रहा है साथ ही ग्रीन केम्पस क्लीन केम्पस के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है। इको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा लगातार महाविद्यालय केम्पस और खेल मैदान में पौधा रोपण करते हुए महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा रखने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इक्को क्लब के टीम द्वारा ग्रीन ऑडिट एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर छात्र निलेश कुमार बनवासी, खुलेश्वर श्रीवास, अमर ज्योति मिंज, पंकज प्रधान, प्रदीप कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, दिव्या चौहान ,निकिता भगत, खुशबू ,माधुरी बाई ,राजन्ति , शशिकला ,सुकलाल  शिक्षक ,रविन्द्र भगत,रूपेंद्र कुमार, देवानंद सिंह, सरिता हसदा ,उर्वशी भोय उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!