अम्बिकापुर। जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दरिमा के अंतर्गत उप स्वास्थय केन्द्र देवगढ़ में जल तेल उपचार शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुष्ठ से विकृति वाले मरीजों को जल तेल उपचार प्रदान किया गया। शिविरार्थियों के घर में उपचार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मरीजों को कुष्ठ के लिए विशेष चप्पल, सेल्फ केयर किट, चश्मा, हैंड क्लिप, बाथटब, एवं दवाईयां निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वाई के किण्डो एवं डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ डॉ स्नेहा के मार्गदर्शन में 25 मरीजों को जल तेल उपचार एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान किया गया।इस शिविर में तामेश देवांगन डब्ल्यूएचओ बिलासपुर श्री मेघनाथ साहू महेन्द्र सिंह, सुरजीत कुशवाहा, राम सिदार, रितेश गुप्ता, हेमन्त मराबी, के द्विवेदी, सविता जायसवाल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं मितानिन उपस्थित थे।