[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
रूपेश गुप्ता
सीतापुर।सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आहवान पर अपनी एक सूत्रीय वेतन विसंगति को दूर करने की मांग पर डटे सहायक शिक्षको के हड़ताल पर चले जाने से ब्लॉक के सभी स्कूलों की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।जिसका बुरा असर बच्चों के पढ़ाई पर हो रहा।
जिन स्कूलों में तीन शिक्षक थे अब वहाँ स्कूल संचालन के लिए कहीं-कहीं एक तो कहीं दर्ज संख्या के अनुसार दो शिक्षक के द्वारा स्कूल संचालन करवाया जा रहा जिसके बच्चों के पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा।स्कूलों में पढ़ाई न होता देख बच्चे भी स्कूल जाने से कतरा रहे है।सहायक शिक्षक अपनी वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर 11 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर है।जिसके तहत सीतापुर ब्लॉक के सहायक शिक्षक लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के मंच पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार सोनी के नेतृत्व में डटे हुए हैं।आंदोलन में शामिल लोगों से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अपनी जायज मांग को लेकर कई बार शासन को अवगत करा चुके सरकार द्वारा आज तक हम लोगो के जायज मांग पर कोई सार्थक पहल नही किया गया जिसके चलते हम लोगो को यह कदम उठाना पड़ रहा है।औऱ अगर सरकार हमारी जायज मांग को नही मानती तो प्रदेश नेतृत्व के मार्ग दर्शन में आंदोलन को औऱ तेज किया जायेगा। इस अवसर पर सहायक शिक्षक शुसील मिश्रा, सुनील पैंकरा, संतोष सिंह, सिराज खान, रविंद्र द्विवेदी,कुशल कास्ते, सचित गुप्ता, महताब आलम, ललिता सिंह, सुनीता गुप्ता, विनीता सोनी, प्रीति गुप्ता सहित काफी संख्या में ब्लॉक के सहायक शिक्षक आंदोलन में शामिल है।