[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कोरबा। एनटीपीसी प्रबंधन कोरबा ने लोगों को जागरूक करते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 से शुभारंभ किया है। इसी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाते हुए एनटीपीसी ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन कर लोंगो को जागरूक कर रहा है।इसी कड़ी में इंदिरानगर, जमनीपाली में ग्राम सभा का शुभारंभ एनटीपीसी से पधारे वरिष्ठ अधिकारियों का ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। ततपश्चात एनटीपीसी से पहुंचे अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपना उद्बोधन करते हुए सतर्कता जागरूकता के संबंध से अवगत कराया। एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक विश्वरूप बसु ने बताया कि हम सतर्कता जागरूकता सप्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक कर के ये समझाने की कोशिस कर रहें हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य नहीं कर रहा है तो वो भी भ्रष्टाचार है। कहीं अगर कोई भ्रष्टाचार हो रहा तो उसका शिकायत तुरंत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।यह कार्यक्रम अभी आगे भी जारी रखने की बात कही और ग्राम सभा में उपस्थित सभी को पुरस्कार भी दिया गया। वार्ड क्रमांक 48 सुमेधा के पार्षद विजय कुमार साहू ने कार्यक्रम में सतर्कता जागरूकता की जानकारी दी। वहीं नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमेन आशीष अग्रवाल ने भी सतर्कता जागरूकता ग्राम सभा में अपना वक्तव्य दिया। इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह के ग्राम सभा कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी गण, कर्मचारी गण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित ग्राम के ज्येष्ठ श्रेष्ठ वरिष्ठ गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, एवं बच्चे भी मौजूद रहे।

PTI

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!