[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, एजेंसी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (एमपीबीएसई), भोपाल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 और हायर सेकेंड्री स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा 2022 के परिणामों की घोषणा जल्द ही की जानी है। एमपी बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 और एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा को लेकर अपडेट अप्रैल के आखिर तक जारी किया जा सकता है। साथ ही, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए इस बार हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षाफल एक ही साथ घोषित किए जा सकते हैं। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड हाई स्कूल की घोषणा 14 जुलाई को और हायर सेकेंड्री नतीजे 29 जुलाई को घोषित किए गए थे।
MPBSE MP Board Result 2022: ऐसे देखें परीक्षा परिणाम
एमपीबीएसई एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को रिजल्ट की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर और अप्लीकेशन नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम और विषयवार अंक देख सकेंगे। बता दें कि एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षा परिणामों का इंतजार राज्य के लगभग 18 लाख छात्र-छात्राओं को है। इनमें से लगभग 10 लाख छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं, करीब 8 लाख परीक्षार्थियों को एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार है।