कुंदन गुप्ता

कुसमी। विकासखंड में चल रहे धान खरीदी के मद्देनजर प्रशासन खरीदी केन्द्रो पर नजर बनाये हुए है। अधिकारी-कर्मचारी भी लगातार खरीदी केन्द्रो का दौरा कर खरीदी व्यवस्था का जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में एसडीएम अजय किशोर लकडा ने सोमवार को धान खरीदी केन्द्र कुसमी में गलत तरीके धान बेच रहे एक किसान को रंगे हाथों पकड़ा। किसान द्वारा दूसरे का धान को अपने खाते में बेचने का प्रयास किया जा रहा था।वही दो व्यवसायियों के दुकानो पार अवैध धान पाई जाने पर कार्यवाही की गई है।गौरतलब है कि कुसमी उपार्जन केंद्र में अपने नाम से दूसरे का धान बेचने का प्रयास कर रहे एक किसान से 75 बोरी धान को एसडीएम द्वारा जब्त किया गया। सोमवार को एसडीएम अजय किशोर लकडा को सूचना मिली कि ग्राम घनेशपुर के आसनपानी निवासी किसान अमरुद द्वारा अपने खाते में गाँव के ही राहुल खैरवार का 75 बोरी धान ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 15 डीवी 8360 से विक्रय हेतु धान उपार्जन केन्द्र कुसमी लाया गया था। जिसे एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान पकड़ा लिया और ट्रेक्टर को जब्त कर थाना को सौंप दिया गया। वही एसडीएम के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर व मंडी निरीक्षक द्वारा नगर के करोंधा रोड स्थित रिया किराना स्टोर संचालक अंगद गुप्ता के दुकान से 69 बोरी और व्यवसायी लकी गुप्ता के दुकान से 6 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!