[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कुंदन गुप्ता
कुसमी।
एसपी बलरामपुर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के साथ अब पुलिस अमला भी टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने गांवों तक पहुंच रही है। पुलिस की टीम ज्यादातर ऐसे गांवों में पहुंच रही है, जो नक्सल प्रभावित और विकासखंड के अंदरूनी गांव है। इन गांवों में जन चौपाल लगाकर पुलिस ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रही है।

गुरुवार को कोरंधा थाना अंतर्गत ग्राम धनेशपुर में जनचौपाल लगाकर एसडीओपी रितेश चौधरी ने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। वही ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए अपराधों की रोकथाम, मानव तस्करी, जादू टोना, अंधविश्वास, नशामुक्ति, एटीएम ठगी, सर्पदंश से होने वाली मृत्यु तथा बचाव आदि के संबंध में लाभदायक जानकारी दी गई। जनचौपाल में एसडीओपी रितेश चौधरी द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी देते हुए अपराधो की रोकथाम के विषय में बताया गया। उन्होंने अवैध शराब बिक्री, ग्राम में बाहरी अपरिचितों द्वारा आकर ठगी करने तथा रोजगार हेतू बाहर जाने की स्थिति में ग्राम पंचायत व पुलिस थाने में जानकारी देने आदि मामलों के बारे में निर्देशित करते हुए लोगो को जागरूक किया। विशेषकर मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सजगता बरतने के अंतर्गत नाबालिगों को बाहर न भेजने तथा वयस्कों के भी रोजगार के लिए बाहर जाने पर संबंधित संस्थान का नाम पता एवं मोबाइल नंबर सूचित कर जाने की समझाईश दी गई। आयोजन में टोनही प्रताड़ना, छुआ छूत, नशा मुक्ति आदि विषयों पर भी जागरूकता संदेश दिया गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को अवैध शराब बनाने एवं उपयोग करने से होने वाले दुष्प्रभाव एवं कानूनी कार्यवाही से अवगत कराते हुए विशेषकर महिलाओं से इसके रोकथाम हेतू अपील की गई। डीएसपी रितेश चौधरी के द्वारा ग्रामीणजनों से सभी शासकीय विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस विभाग के ओर से सहयोग प्रदान करने को बात की गई। उन्होंने सायबर अपराध एवं ठगी के बारे में जानकारी दी एवं इस प्रकार की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने कहा। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, सीईओ रणवीर सायं, बीएमओ डॉ राकेश ठाकुर, ग्राम के सरपंच, पंच एवं बढ़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!