बलरामपुर: बलरामपुर मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के ने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए आम लोगों से लगातार मेलजोल बनाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके पालन में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा कुसमी अनुभाग के गांव प्रेम नगर ,शाहपुर, डायन टोली ,रामनगर काराडांड के गांव में सघन दौरा कर ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे “सियान डेस्क” अभियान के तहत उक्त गांव के आए हुए बुजुर्गों से भेंट मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उपस्थित बुजुर्गों को शाल ,मच्छरदानी ,दरी गिफ्ट कर उन्हें मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया गया, इसी कड़ी में जिले भर में चलाए जा रहे “हमर बेटी हमर मान” एवं “अभिव्यक्ति अभियान” के तहत उक्त गांव से आई हुई महिलाओं के साथ उनकी सुरक्षा के संबंध में परिचर्चा करते हुए उन्हें उनके अधिकारों एवं महिला संबंधी अपराधों से संबंधित कानूनों के संबंध में जानकारी देकर महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर महिलाओं ,बच्चों को साड़ी, कंबल ,मच्छरदानी ,घरेलू उपयोग के बर्तन गिफ्ट देकर एवं उन्हें मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई, उक्त गांवो से आए युवको को खेलकूद के सामान वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी ने उक्त गांव में जाकर “जन चौपाल” लगाकर ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनके समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए भी सुझाव मांगे, एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी द्वारा चलाए गए उक्त अभियान से ग्राम वासियों में हर्ष व्याप्त है, इस प्रकार की क्रिया विधि से आम नागरिकों के बीच संबंधों को और मधुर एवं घनिष्ट बनाने में सहयोग मिलता है एवं पुलिस एवं आम जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध मजबूत होते हैं, उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी, असिस्टेंट कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह 62 E बटालियन सीआरपीएफ कुसमी सहित सीआरपीएफ कुसमी एवं थाना कुसमी के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!