बलरामपुर। जांजगीर चाम्पा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बलरामपुर जिले के कुसमी एसडीपीओ रितेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रितेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि थाना शक्ति में अपराध क्रमांक 09/2020 धारा 363, 366, 376 भदवीं 04, 06 पोक्सो एक्ट एवं धारा 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट के आरोपी दिनेश कुम्हार पिता फेकूराम कुम्हार उम्र 31 वर्ष निवासी हरदी थाना शक्ति न्यायालय में 27 मई 2022 को विवेचक रितेश चौधरी तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक अजाक जांजगीर वर्तमान जिला बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी के द्वारा विवेचना उपरांत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय द्वारा विवरण उपरांत आरोपी को 20 वर्ष सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है। रितेश चौधरी के द्वारा अपने पदीय कर्तव्य के प्रति उत्तम योग्यता का परिचय देते हुए महानता सूक्ष्मता से विवेचना कार्य सम्पन्न किया गया था। जिसके लिए रितेश चौधरी तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक अजाक जांजगीर वर्तमान जिला बलरामपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी को उत्कृष्ट दिवेचना के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया पुलिस महकमे में खुशी की माहौल निर्मित है।