नई दिल्ली। एसबीआइ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने अपने पांच सर्किल के 6 राज्यों में संचालित ब्रांचों में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स (सीबीओ) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा बुधवार, 8 दिसंबर 2021 को जारी सीबीओ भर्ती विज्ञापन (सं. CRPD/ CBO/ 2021-22/19) के अनुसार कुल 1226 सीबीओ पदों पर भर्ती की जानी हैं, इनमें से 1100 पद नियमित रिक्तियां और 126 बैकलॉग वेकेंसी हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in के माध्यम से आज, 9 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ने सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिंसबर निर्धारित की है। उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 750 रुपये का भी भुगतान 29 दिसंबर तक करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
एसबीआई 1226 सीबीओ भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए लिंक
एसबीआई 1226 सीबीओ आवेदन लिंक
एसबीआई 1226 सीबीओ भर्ती के लिए योग्यता
एसबीआई सीबीओ भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार ऐसे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 दिसंबर 1991 से पूर्व और 1 दिसंबर 2000 के बाद न हुआ हो। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
एसबीआई 1226 सीबीओ भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
स्टेट बैंक द्वारा जारी सीबीओ अधिसूचना के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें अंग्रेजी, बैंकिंग, सामान्य जागरूकता/अर्थव्यवस्था और कंप्यूटर अभिरूचि से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के लिए 120 अंक निर्धारित हैं और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों की योग्यता की स्क्रीनिंग के बाद मेरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए 50 अंक निर्धारित हैं। अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयारी की जाएगी और दोनो चरणों के अंकों का वेटेज 75:25 निर्धारित है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!