[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

कुंदन गुप्ता


कुसमी।
विकासखंड के नक्सल प्रभावित ग्राम पुंदाग के ग्रामीणों द्वारा बुधवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कब्जा अनुसार पट्टा नही मिलने पर पट्टा निरस्त करने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया है की राजस्व व वन विभाग द्वारा मौक़ा जांच किए बिना ही हितग्राहियों को दूसरे के कब्जा का पट्टा का वितरण कर दिया है। जिससे रोज विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है।

ज्ञापन में बताया गया ग्राम पंचायत पुंदाग में राजस्व व वनभूमि का पट्टा हितग्राहियों को वितरण किया गया है। वितरण में कब्जा के अनुसार पट्टा नही दिया है। हितग्राहियों के काबिज भूमि का किसी ओर को पट्टा दे दिया गया है। जिससे रोज विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। ग्रामीणों के राजस्व व वनविभाग पर आरोप भी लगाया है की मौक़ा जांच के बिना ही हितग्राहियों को किसी ओर के काबिज भूमि का पट्टा दिया है। जिससे कारण ग्रामीणों ने तहसीलदार से पट्टा को निरस्त करके नए सिरे से पट्टा वितरण करने की माँग की है। वही ग्रामीणों ने बताया की मूल निवासी को छोड़कर झारखंड से दो वर्ष पूर्व ही आए अलब्रेड मिंज को पटवारी द्वारा 10 दस एकड़ का पट्टा बनाकर दे दिया गया है। जबकि उक्त भूमि का ग्रामवासी खेल-कूद के लिए उपयोग करते थे। ज्ञापन सौपने के दौरान नाजीर हुसैन, युनुश अंसारी, बिगन ब्रिजिया, उस्मान अंसारी, पचू सिंह, मजीद अंसारी, यूसुफ अंसारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!