बलरामपुर: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से जनदर्शन आयोजन किया जाता है। इस आशय से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनदर्शन में कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने आमजनों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
आज आयोजित जनदर्शन में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ग्राम आरागाही के धर्मदेव के द्वारा अपने पुत्र का इलाज करवाने, ग्राम डौरा निवासी श्री चरण के द्वारा फर्जी पट्टा निरस्त करने, ग्राम कोचली के प्रकाश राम के द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने, बेलसर के इंद्रसेन द्वारा जमीन विवाद के संबंध में, बलरामपुर की पार्वती द्वारा स्वयं की भूमि से कब्जा हटवाने, रामानुजगंज के अजय कुमार के द्वारा पत्नी की आंखों के इलाज में शासन द्वारा सहयोग प्रदान करने, ग्राम चुमरा के अबुलेश द्वारा फर्जी रजिस्ट्री के संबंध में, ग्राम झपरा की मेहिया द्वारा भूमि रिकॉर्ड में त्रुटि के संबंध में, ग्राम मनोहरपुर की कुन्दइरी बाई द्वारा फौती नामांतरण नहीं होने के संबंध में, ग्राम बेलसर के इंद्रसेन गोस्वामी द्वारा नौकरी प्रदान करने के संबंध में, नीलकण्ठपुर के दीवान, बाहरचुरा के सोनसाय तथा भीतरचुरा के ममता पंडों द्वारा जनहानि का अनुदान आदेश जारी होने के पश्चात भी अनुदान राशि नहीं मिलने के संबंध में तथा भृत्य सुनीता के द्वारा वेतन भुगतान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश।