पुरातात्विक स्थल का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण एवं आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिये निर्देश
बलरामपुर।कलेक्टर कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने नगरीय निकाय क्षेत्र राजपुर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन शादी घर, जल निर्माणाधीन जल आवर्धन योजना, निर्माणाधीन हरीतिमा पार्क एवं ग्राम पंचायत ओकरा में स्थित प्राचीन धरोहर स्थल कोठी पत्थर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार ने नगरीय निकाय क्षेत्र में चल रहे निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार से चर्चा करते हुए समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से ली तथा ठेकेदार से दूरभाष पर चर्चा कर आगामी 15 दिवस के भीतर जल आवर्धन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने ग्रीष्म ऋतु के पूर्व नगर वासियों को जल आवर्धन योजना का लाभ दिलाने की बात कही। कलेक्टर ने विकासखण्ड राजपुर के ग्राम ओकरा में प्राचीन धरोहर स्थल कोठी पत्थर का अवलोकन करते हुए कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है कि यहां पर प्राचीन मुर्तियां व कलाकृतियां मौजूद हैं। कलेक्टर ने प्राचीन धरोहर स्थल को विकसित करने के उद्देश्य से स्थल पर नदी किनारे चबुतरा व सीढ़ी, नदी से मंदिर तक पेवर ब्लॉक, मुर्ति के पास टाईल्स व पुरातात्विक स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु बागवानी विकसित करने, लाईटिंग व्यवस्था, बड़े सोलर लाईट एवं चैन फिनिसिंग का कार्य करने के निर्देश जनपद सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों को दिये।निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चैतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।