[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर। जिले के दिव्यांगजनों को शासन की सुविधाओं का लाभ मिल सके इस ओर पहल करते हुए जिला प्रशासन ने दिव्यांग जनों का यूडी आईडी कार्ड बनाने का निर्णय लिया है इसके पीछे मंशा यही है कि शारीरिक रूप से दिव्यांगजन शासन की योजनाओं का लाभ ले सके। ऐसे में सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा की पहल पर कलेक्टर समाज कल्याण विभाग सरगुजा को दिव्यांगजनों के शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण यूडी आईडी कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को जनपद पंचायत लुंड्रा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में 239 दिव्यंगजनो का पंजीयन किया गया। जिसमें 118 दिव्यांगजन का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाए गए तथा 12 दिव्यांगजनों का UDID कार्ड बनाने हेतु नया फार्म प्राप्त हए ,07 दिव्यांगजनो को जिला मेडिकल बोर्ड अम्बिकापुर रेफर किया गया,96 दिव्यांगजन अपात्र पाए गए। यूडी आईडी कार्ड बनने से दिव्यांगजनो के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। अब तक वो शारीरिक रूप से असक्षम होंने के बाद भी शासन की योजनाओं का लाभ नही ले पाते थे मगर अब वो इससे लाभान्वित हो सकेंगे।