240 बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, 29 बच्चों को किया गया अस्पताल में भर्ती

बलरामपुर।कलेक्टर विजय दयाराम के. ने विकासखण्ड वाड्रफनगर के एकलव्य विद्यालय सह छात्रावास में बच्चों की तबीयत खराब होने संबंधी जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह को तत्काल एकलव्य विद्यालय सह छात्रावास में मेडिकल टीम भेजने के निर्देश दिये, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मेडिकल टीम गठित कर एकलव्य विद्यालय के छात्रावास में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु भेजा था, और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रावास में निवासरत 240 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा 60 बच्चों को एहतियात के तौर पर बेहतर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वाड्रफनगर लाया गया, जहां बच्चों की जांच की गई तथा 29 बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया, अस्पताल में भर्ती 29 बच्चों में जांच उपरांत टाइफाईड की पुष्टि हुई है, जिनका ईलाज अस्पताल में जारी है।

छात्रावास में शेष बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए मेडिकल ऑफिसर एवं स्टॉफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है, जो छात्रावास में ही रहकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच, उपचार करेंगे, सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने पेयजल से बीमारी की आशंका को देखते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी को तत्काल छात्रावास का निरीक्षण करने, समुचित साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!