बलरामपुर: स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के अंतर्गत जिले में 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारंभ दर्शनीय धार्मिक स्थल तातापानी में कलेक्टर विजय दयाराम के., वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव सहित समस्त विभाग प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में श्रमदान कर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने समूह की महिलाओं के साथ प्लास्टिक बैंक का शुभारंभ किया, साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छ, स्वस्थ भारत निर्माण तथा समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने में सहयोग प्रदान करने की शपथ ली।

जिले में कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देशन में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक किया जा रहा है। 15 सितम्बर को जिला एवं जनपद स्तर पर दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों में साफ-सफाई, श्रमदान, स्वच्छता नारा लेखन, प्लास्टिक बैंक का शुभारंभ तथा स्वच्छता का शपथ लिया गया। इसी प्रकार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत 16 से 18 सितम्बर को ग्राम स्तर में दर्शनीय, पर्यटन स्थल, कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में जनसहयोग से श्रमदान व स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जायेगा। 19 सितम्बर को स्वच्छ गांव, स्वच्छ परिवेश हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर सरपंच संवाद कार्यक्रम, 20 एवं 21 सितम्बर को किशोरी बालिका एवं महिलाओं के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता पर चर्चा, बैठक, नुकड़, नाटक, खेल-कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 22 से 24 सितम्बर को ग्राम पंचायत में स्व-सहायता समूह द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, जागरूकता रैली, नारा लेखन, घर-घर से प्लास्टिक की भिक्षा लेना, प्लास्टिक उपयोग के दुष्परिणामों पर चर्चा, कार्यशाला का आयोजन, तथा प्लास्टिक बैंक का शुभारंभ, 25 से 26 सितम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर घरेलू गंदे पानी के उचित निपटान, स्वच्छ जल महत्व, रख रखाव एवं निपटान, 27 से 28 सितम्बर को जिला एवं जनपद स्तर पर सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण एवं उपयोगिता, 27 से 30 सितम्बर तक जिला एवं जनपद स्तर पर सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालयों का सेग्रीगेशन, ओडीएफ ग्राम का डाटा में प्रविष्ट, 01 अक्टूबर को जिला एवं जनपद स्तर पर योजनांतर्गत कार्यों का जियो टैगिंग, भौतिक एवं वित्तीय एमआईएस में प्रविष्ट किया जायेगा तथा 02 अक्टूबर को जिला स्तर स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मान तथा स्वच्छता उत्सव दिवस का आयोजन किया जायेगा।

जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर भरत कौशिक, ग्राम पंचायत तातापानी की सरपंच प्रतिमा, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्व-सहायता समूह की महिलाएं सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!