
अम्बिकापर: कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सोमवार को समलाया मंदिर के पास मोहर्रम त्यौहार के दौरान निकलने वाले जुलूस व मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में इंतजामिया कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। कमेटी के सदस्यों के द्वारा जुलूस व्यवस्था में लगे सभी सदस्यों को उनके द्वारा स्वयं आई कार्ड जारी करने व इस बार बिना शस्त्र प्रदर्शन के मोहर्रम का जुलूस निकालने पर सहमत होने की बात कही गई जिसकी कलेक्टर व एसपी ने सराहना की।
बताया गया कि 9 अगस्त को मोहर्रम के जुलूस के दौरान जुलूस को व्यवस्थित आगे बढ़ाने के लिए 43 निगरानी समिति रहेंगे। बताया गया कि दसवी मोहर्रम 9 अगस्त 2022 मंगलवार को सभी ताजिए व अलमदार अपने-अपने चौक पर सुबह 08.00 बजे से फातेहा खानी व लंगरखानी करेंगे। फतेहा गरबानी के बाद दसवी मोहर्रम का जुलूस श्रीगढ़ से प्रारंभ हो कर प्रातः11.00 बजे जुलूस निकलेगी। जुलूस में खेल व फलों का प्रदर्शन करते हुए नवागढ़ के ताजियेदार व अमलदार से मिलते हुये अब्दुल हमीद चौक (सद्भावना चौक पर दोपहर 12.00 बजे पहुंचेगी। प्रदर्शन के बाद जुलूस 1.00 जरहागढ़ लीक, मोमिनपुरा चौक पर जुलूस दोपहर 2.00 बजे, रसूलपुर चौक पर शाम 3.00 बजे पहुँचेगी। रसूलपुर चौक से होते हुए जुलूस महामाया चौक होते हुए इमलीपारा चौक पर शाम 7ः00 बजे, रात 8.00 बजे कदम्मी चौक, जयस्तम्भ चौक रात 9.00 महाराजा चौक रात 9ः30 बजे, महामाया चौक 10.30 बजे, संगम चौक, घड़ी चौक से होते हुए स्थित करबला रात 11.30 बजे पहुंचेगी। वहां पर फातेहा खानी किया जायेगा। फातेहा खानी के बाद मोहर्रम का कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।



















