सूरजपुर: कलेक्टर इफ्फत आरा ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जिले वासियों की समस्याओं और शिकायतों, मांगों को विस्तार से सुना। साथ ही उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये। आज आयोजित जनदर्शन में 70 लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनदर्शन में आवेदक राहुल अगरिया पत्नी सुचित्रा अगरिया बिश्रामपुर सतपता निवासी जिनका ट्रक एक्सीडेंट के कारण पैर टूट गया था उन्होंने कलेक्ट्रेट जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल हेतु आवेदन किया। कलेक्टर ने समाज कल्याण उप संचालक आवश्यक कार्यवाही कर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया ।आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उप संचालक समाज कल्याण ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व्यवस्था कर कलेक्टर के हाथों प्रदाय किया। आवेदक ने खुशी जाहिर करते हुए आभार प्रकट करते हुए समाज कल्याण विभागएवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया। राहुल को राशन कार्ड भी पात्रता के अनुसार प्रदाय किया गया है, इसी तरह विश्रामपुर सतपता निवासी अफसाना को भी राशन कार्ड प्रदाय किया गया है।

इसी तरह कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण जनों की राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार सहित विभिन्न मांगों, शिकायतों, समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं संबंधित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए है। जनदर्शन में राशन कार्ड, सड़क निर्माण, मुआवजा राशि, दिव्यांग शिक्षक के अन्यत्र स्थानांतरण पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं

नलकूप समस्या, स्कूल में शिक्षकों की समस्या, धान बोनस, जर्जर स्कूल भवन का मरम्मत करने जैसे आवेदन प्राप्त हुए जिसे संबंधित विभाग को कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, , एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह, दीपिका नेताम, उत्तम प्रसाद रजक, एसपी कार्यालय डीएसपी नंदनी ठाकुर एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!