[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि उलका को कहा सत्ता और संगठन के बीच तालमेल नहीं है। उनका न तो पटवारी सुन रहे है और न ही पंचायत सचिव। पदाधिकारियों ने सामरी व रामानुजगंज के विधायक पर खुलकर आरोप लगाए कि वे उनकी नहीं सुनते। सत्ता व संगठन में तालमेल नहीं बनया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की उम्मीद न रखें।
छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि उलका ने इस पर कहा कि आप लोग कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दो साल में कुछ नहीं किया जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर ढ़ाई साल का ही फार्मूला क्यों आता है इसका जवाब यहां नहीं दूंगा। आप लोगों ने सत्ता व संगठन क़ो लेकर जो समस्या बताया है उसकी जानकारी जहां पहुँचाना है पहुंचा दूंगा। आप लोग बोल रहे कि कलेक्टर पटवारी नहीं सुनते तो मेरा नंबर लिखिए, रात में दौड़ कर आऊंगा। जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष आपके साथ 24 घंटे खड़े रहेंगे संगठन में बहुत बड़ी ताकत है आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव है कोई परेशानी हो तो आप अध्यक्षों को फोन करिए अध्यक्ष के नंबर सार्वजनिक हैं और कार्यकर्ताओं को मालूम है आपकी मदद के लिए अगर वह नहीं पहुंचते हैं तो हम खुद पहुंचेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस हो रहा है तो उसकी जानकारी भूपेश व राहुल तक पहुंचा रहा हूं। सत्ता व संगठन में तालमेल नहीं है तो इस बात क़ो आगे ले जाकर जाऊंगा। अब बैठक होगी तो उसमें कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष व मंत्री, विधायक भी होंगे। नाराज कार्यकर्ताओं से कहा कि मत सोचना कि एमएलए कोई और है, आप लोग खुद विधायक हैं। आपने विधायक खुद बनाया है। राष्ट्रीय सचिव ने कहा मोदी हर संस्था क़ो निजी सेक्टर में ले जा रहे हैं, ज़ब तक हम राहुल गांधी क़ो प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगे तब तक शांत नहीं बैठेंगे। 2023 का चुनाव जीतकर राहुल गांधी क़ो प्रधानमंत्री बनाएंगे। कार्यकर्ताओं क़ो प्यार और सम्मान मिलेगा। समस्याओं का समाधान धीरे धीरे करेंगे। उन्होंने कहा कि हमनें दोनों विधायक क़ो इस बैठक में बुलाया था लेकिन वे नहीं पहुंच सके।
स्वागत भाषण में अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा की राष्ट्रीय सचिव और वरिष्ठ जन कार्यकर्ताओं के दुख सुख में बराबर के सहभागी हैं और वह हम सब की समस्याओं को सुनने आए हैं इसके अलावा बूथ कमेटियों के अति शीघ्र गठन हो आज के इस कार्यक्रम का मकसद भी यह है कि अतिशीघ्र हम जिले में बूथ समितियों का निर्माण कर ले ताकि आने वाले चुनाव में हमारी तैयारी दोस्तों ढंग से हर बूथ पर हो।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिहर यादव, जिला प्रवक्ता सुनील सिंह, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, कर्मकार मंडल सदस्य अनिल सिंह कर्नल, विनोद तिवारी, ओमकार गुप्ता, खलील, लालसाय मिंज ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम काफ़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।