[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।छत्तीसगढ़ की सरकार तीन सालों में जिस गति से छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों के लिए हर क्षेत्र में कामकाज किया है उससे छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास की रफ्तार तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ सामाजिक और आर्थिक विकास की दौड़ पर काफी तेजी से देशभर के अन्य राज्यों की तुलना में आगे बढ़ रहा है परंतु भारतीय जनता पार्टी के जुड़े लोगों को यह सब कुछ रास नहीं आ रहा है और उनके द्वारा प्रदेश की सरकार को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं कहीं धर्मांतरण का मुद्दा तो कहीं पर वर्तमान कांग्रेस सरकार की असफलताओं का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, उससे ऐसा लगता है मानो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर के बूथ लेवल तक के अध्यक्ष पिछले रमन सरकार के 15 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार के अनुभव बता रहे है। डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार से आमजनता पीड़ित, किसान हताश परेशान थे हजारों किसानों की आत्महत्या की घटनाएं हुई। किसानों, आदिवासियों, युवाओं से किये वादा को रमन सरकार ने पूरा नही किया। युवाओं के रोजगार को आउटसोर्सिंग के जरिये बेचा गया। गौ माता के नाम से अनुदान लेकर भाजपा के नेता डकार जाते थे। किसान गाय बांधने की रस्सी लेकर 15 सालों तक इंतजार करते रहे जबकि भाजपा ने वादा किया था हर किसान को गाय मुफ्त में दी जाएगी, भाजपा नेताओं के गौशाला में गायों की निर्मम हत्या हुई। उस दौरान झीरम घाटी कांड, गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड, आंख फोड़वा कांड, सारकेगुड़ा कांड, एड्समेटा कांड, मीना खलखो कांड, पेद्दागेल्लूर कांड, स्काईवॉक, एक्सप्रेस-वे घोटाला, 36 हजार करोड़ का नान घोटाला, धान घोटाला, बारदाना घोटाला, सहित अनेक काले कारनामे हुये। जो रमन सिंह के सरकार के नाकामी रही है रमन सिंह की पहचान देश मे अव्वल दर्जे का असफल मुख्यमंत्री के तौर पर था। छत्तीसगढ़ की पहचान देश मे किसानों को धान की सबसे ज्यादा कीमत 2500 रुपए क्विंटल देने वाला एवं दो रुपये किलो में गोबर खरीद कर गौ पालक एवं गौ वंश के संरक्षण करने वाले राज्य के रूप में है। विकास विश्वास सुरक्षा के नीति के साथ नक्सलवाद का खात्मा किया जा रहा है। किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति बोरा,52 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी, आदिवासियों की जमीन लौटना,नगरीय निकाय क्षेत्रो में एवं वनांचल क्षेत्रो में जमीनों का पट्टा देना, 24000 पदों में युवाओ को सरकारी नौकरी का अवसर देना, महिला स्व-सहायता समूह का कर्ज माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन न्याय योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजना से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के रूप को साकार करने वाले प्रदेश के रूप में हो रहा है।