[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 9 में बीती दरम्यानी आदतन चोर कार का शीशा तोड़ कार चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल आरोपी को 1 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। नगर पैदल भ्रमण कर न्यायालय में पेश किया। जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है।

आदतन चोर राहुल सिंह को नगर भ्रमण कर पैदल न्यायालय ले जाते हुए


थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 9 में श्रीराम आभूषण भंडार दुकान संचालित है। दुकान संचालक रविशंकर सोनी प्रतिदिन की भांति अपनी दुकानें बंद कर कार दुकान के सामने खड़ी कर सोने चले गए थे। रात्रि क़रीब 11 बजे नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 4 निवासी आदतन चोर राहुल सिंह मौके पर पहुंचकर लोहे की रॉड से कार का पीछे का शीशा तोड़ अंदर प्रवेश कर गेट खोल कर कार की तार डायरेक्ट कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान दुकान के सामने दुकान संचालक ने मोबाइल के माध्यम से तत्काल रविशंकर सोनी को सूचना दी।

सूचना उपरांत तत्काल परिजन बाहर निकले इसके बाद चोर मौके से फरार हो गया। रात्रि 11 बजे रविशंकर सोनी तत्काल थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को सूचना दी मौके पर तत्काल थाना प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली सीसीटीवी फुटेज में राजपुर वार्ड क्रमांक 4 निवासी राहुल सिंह पिता सरोज सिंह आदतन चोर का फोटो दिखाई दिया। पुलिस आदतन चोर के घर पहुंचकर राहुल सिंह को गिरफ्तार कर थाने में लाकर पूछताछ करने पर कार चोरी करने का स्वीकार किया। वही पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को नगर में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का ताला तोड़ने का स्वीकार किया। 

पुलिस ने यह भी बताया की आदतन चोर राहुल सिंह के ऊपर करीब दर्जनों प्रकरण दर्ज है। जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आदतन चोर से लोहे की रॉड और एक बाइक ज़ब्त कर नगर  पैदल भ्रमण कर न्यायालय पेश किया। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!