[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर भारतीय स्टेट बैंक में अमदरी गांव के एक किसान अपने लापरवाही सेफिल्मी स्टाइल में उठाईगिरी का शिकार हो गया। उठाईगिर ने 16500 रुपए पैसा निगने के बहाने किसान को चकमा देकर फ़रार हो गया। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर उठगिर की तलाश में जुटी है।
ग्राम अमदरी निवासी 48 रामकिशुन यादव पिता हीरा यादव सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे दिन अपने घर से बाइक में सवार होकर राजपुर भारतीय स्टेट बैंक पैसा निकालने के लिए आया हुआ था।बैंक से 1 लाख रुपए 500-500 के नोट निकाल कर 50 हजार रुपए को झोला में रखा और 50 हजार रुपए को गिनने के लिए हाथ में रखा था। दोपहर 12: 50 बजे वही पर एक अज्ञात युवक हरे कलर की स्वेटर, चेहरे पर मास्क व सिर पर मफ़लर बांधकर खड़ा था किसान को बोला लाओ पैसा मैं गिन देता हूं किसान ने पैसा निगने को दे दिया उसी वक़्त युवक ने पैसे के बंडल को बिखरा कर रबड़ को जमीन पर गिरा दिया किसान जैसे ही रबड़ उठाने के लिए निचे झुका युवक ने पैसे की बंडल से 33 नोट निकालकर अपने पाकिट में रख लिया इसके बाद किसान को बोला पैसा पूरा है एक नोट नकली लग रहा है। किसान ने पैसा रखा और एक नोट को बैंक में टेस्ट कराने के लिए चला गया। इसी दौरान युवक मौके से फरार हो गया। बैंक वाले बोले नोट सही है किसान को शंका हुआ बैंक से बाहर निकल कर पैसा गिना तो 16500 रुपए कम था। किसान ने तत्काल पुलिस थाना पहुंचकर सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर बैंक सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उठगिर की तलाश में जुटी। किसान ने बताया कि उधार में ट्रेक्टर खरीदा था उसी को 1 लाख बैंक से निकालकर देना था।