[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

सीतापुर। रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में इंडिया ट्रायलस के लिए चयन प्रतिभावान शूटर कुंवर कार्तिक सिंह मंगलवार को प्राथमिक शाला जमझारिया पहुंचकर स्कूल के बच्चों को सफलता के नियम व गुण सिखाएं।स्कूल के बच्चों ने अपने उम्र के प्रतिभावान साथी को अपने बीच सम्मान देकर उत्साहित थे इस दौरान क्षेत्र के किसान नेता और कार्तिक सिंह के पिता जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह साथ उपस्थिति थे। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को इस बात के लिए आश्वस्त किया की आने वाले समय में हमारा क्षेत्र खेल की दिशा में आगे आए और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पटल पर नाम रौशन करें इसके लिए आवश्यक साधन व संशाधन उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में ऊर्जा की कमी नहीं है यदि कमी है तो सिर्फ मार्गदर्शन व साधन की जिसे पूरा करने के लिए हम सब मिलकर प्रयाश करेंगे। जामझरिया स्कूल परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस अवसर पर स्कूल के प्रधान पाठक अरविंद गुप्ता, प्रियंका लकड़ा, अरुण सिरदार आदि विद्यालय के बच्चें उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!