[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अम्बिकापुर। सरगुजा जिले में कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में पढ़ना-लिखना अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कुशल प्रशिक्षकों का जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआपढ़ना-लिखना अभियान कार्यक्रम के सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बताया कि जिले में पढ़ना-लिखना अभियान के अंतर्गत 1620 असाक्षरों को आगामी मार्च महीने तक साक्षर करने व उन्हें परीक्षा महाअभियान में बैठाने का प्रयास हो रहा है। इसमें स्वयं सेवक शिक्षकों का चयन करके उनके माध्यम से मोहल्ला साक्षरता कक्षा का संचालन करना होगा। कक्षा संचालन के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा संबंधित मास्टर ट्रेनर्स को स्वयंसेवी शिक्षकों का चयन करने की समझाइश दी जाएगी। जिससे प्रतिभागी शिक्षार्थियों को कक्षा तक लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही पढ़ना-लिखना, अंक ज्ञान कैसे करना है। प्रौढ शिक्षा अभियान, कक्षा संचालन, प्रवेशिका का परिचय, टीचिंग टेक्निक्स, सतत विकास लक्ष्य, नवा जतन आदि के संबंध में पीपीटी प्रस्तुतीकरण प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। जिले के सभी विकासखंड के मास्टर ट्रेनर को 4 समूहों में बांटकर होमवर्क दिया गया। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी ने यह भी बताया है कि हर विकासखंडों में 12-13 जनवरी 2022 को नए एवं पुराने स्वयंसेवी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कोविड-19 का पालन करते हुए प्रदान किया जाएगा।कुशल प्रशिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम.सिद्धिकी, कार्यालय सहायक पीके महापात्र, बीपीओ अशोक सिंह, अरूण कुमार गुप्ता, अरविंद गुप्ता, उमेश गुप्ता, सम्पूरन राय, प्रेम कुमार गुप्ता, कमलेश वर्मा सहित एपीओ सर्वश्री अकरम खान, अभिलाष खरे, रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी, किरण खलखो, महिमा तिर्की व साक्षरता से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।