कुंदन गुप्ता
कुसमी।बलरामपुर जिले के कुसमी नगर में माँ समलेश्वरी दुर्गा पूजा प्रांगण में सात दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई।
स्वामी रामानुजाचार्य महाराज के अनुयायी अनुरागी महाराज व सुरेश कुमार वैध महाराज ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज के लिए संस्कार का होना आवश्यक है। लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में यह देखने को मिल रहा है।नगर में कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरा वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कलश यात्रा समलेश्वरी दुर्गा पूजा प्रांगण से पूजा उपरांत से निकलकर स्थानीय बस स्टेण्ड होते हुए मेन मार्केट से शिव चौक व करोंधा रोड होते हुए बिनगंगा नदी तट पर पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालु कलश में जल लेकर भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंचे। इस संबंध में यज्ञ समिति द्वारा बताया कि सात दिनों के दौरान सामूहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग, संस्कार, कार्यकर्ता गोष्ठी, संगीत, प्रवचन, दीप महायज्ञ, रात में वृंदावन के कलाकारों के द्वारा रासलीला सहित कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। यज्ञ की पूर्णाहुति नौ फरवरी अप्रैल को भव्य भंडारे के साथ होगी। इसमें दूरदराज गांव से भी ग्रामीण शामिल होंगे। गुरुवार को कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश उठाया। कलश यात्रा में समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता, जन्मजय सिंह, हरीश मिश्रा, केदार गुप्ता, प्रदीप कश्यप, उमेश्वर ओझा, अरुण तिवारी, श्रवण दुबे, हरकेश भारती, संजय गुप्ता, आनंद जायसवाल, दिनेश तिवारी, पारसनाथ पाल सहित श्रद्धालु शामिल रहे।