बलरामपुर: जनजातीय कार्य मंत्रालय की केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद रेणुका सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्रीमती सिंह ने जिले में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने दिशा समिति की बैठक में पूर्व निर्धारित 37 बिन्दुओं पर समिति के सदस्यों तथा विभागीय अधिकारियों से बात कर योजना के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी ली।
केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के साथ के साथ क्षेत्रीय विकास के कार्यों को प्राथमिकता दें। श्रीमती सिंह ने कहा कि समय पर लक्ष्य को पूरा करने का समय है इसलिए कम समय में योजनाओं का शत्-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए कार्य करें। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की जानकारी लेते हुए सभी विद्यालयों में खेल मैदान एवं सांस्कृतिक भवन हेतु प्रस्ताव तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी ली और जनप्रतिनिधियों के मांग पर नियमों की पूर्ण जानकारी व समय पर कृषकों को बीज एवं कीटनाशक का वितरण करने के निर्देश दिये।
ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले सकें। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है, जहां लोगों के पास पानी, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी है, तथा जनजातीय बसाहटों में बिजली तथा पेयजल की सुचारू व्यवस्था हेतु जरूरी कदम उठाएं। श्रीमती सिंह ने मनरेगा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विपरीत सृजित मानव दिवस 100 दिनों का रोजगार प्राप्त कर चुके परिवारों की संख्या, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली तथा उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक श्रम मूलक कार्यों मे नियोजित कर रोजगार मुहैया कराएं। बैठक में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह व जनप्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा के मजदूरी भुगतान में अनियमितता एवं जॉब कार्ड में मजदूरों के कार्य दिवस प्रविष्टि नहीं करने की शिकायत करने पर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से निरीक्षण कर संबंधित रोजगार सहायकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृत्व दर, शिशु दर, टी.बी. सघन सर्वे, आयुष्मान कार्ड की विस्तृत समीक्षा की व विधायक श्री बृहस्पत सिंह तथा जनप्रतिनिधियों के मांग पर जिला चिकित्सालय में सी.टी. स्कैन मशीन मुहैया कराने का आश्वासन देते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिये। उन्होंने महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें आजीविका मूलक कार्यों के माध्यम से रोजगार प्रदान करने को कहा, ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सके, उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शासन स्तर पर किये जा रहे प्रयासों से सदस्यों को अवगत कराया। श्रीमती सिंह ने आजीविका मिशन के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले समूहों को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने डिजिटल इण्डिया, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, एकीकृत बाल विकास योजना के साथ ही अन्य केन्द्र प्रवर्तित योजानाओं की समीक्षा की। श्रीमती सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महत्व को रेखाकिंत करते हुए कहा कि इसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिलता है, इसलिए गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों व मझरा-टोला में विद्युतीकरण से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही करने तथा सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिये। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि अधिकारी क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर प्रभावी कार्य करें, ताकि लोग अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित हो।
इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, सर्व जिला पंचायत सदस्य, सर्व जनपद अध्यक्ष, निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित सर्व कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।