[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

छत्तीसगढ़, एएनआइ। यूपी चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर नोएडा में कोविड नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में केस दर्ज की गई है। इसी पर अब बघेल का बयान सामने आया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऊपर हुई एफआइआर पर कहा कि एफआइआर सिर्फ मेरे खिलाफ ही क्यों? उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे चुनाव प्रचार चल पाएगा। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमरोहा में बीजेपी के चुनाव प्रचार के खिलाफ एफआइआर क्यों नहीं दर्ज की गई है। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का भी आरोप लगाया। बघेल ने कहा कि वह फिर यूपी जाएंगे। उन्होंने चुनाव आयोग को चुनाव प्रचार कैसे करना है, इसका डेमो देने को भी कहा।

बघेल ने बीजेपी पर कसा था तंज
बघेल ने इससे पहले बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था कि राजनाथ जी के बेटे के ख़िलाफ प्रचार करेंगे तो यह सब तो होना ही था। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी अपनी सुरक्षा का घेरा, उत्तर प्रदेश का पुलिस महकमा और फिर मीडिया के दर्जनों साथी , उसपर गांव की तंग गलियां और लोगों का कांग्रेस के प्रति उत्साह। कुल जमा चार लोग मेरे साथ थे पर भीड़ दिखने लगी।’छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को नोएडा सदर से घोषित पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ डोर टू डोर प्रचार किया था। इसी दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर जाकर उनसे कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की थी। इसी के चलते उनपर एफआइआर भी की गई, जिसमें कहा गया है कि भूपेश बघेल के साथ काफी भीड़भाड़ थी जो कि धारा 144 और कोरोना महामारी एक्ट का उल्लंघन है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!