बलरामपुर: शासकीय नवीन महाविद्यालय सनावल जिला बलरामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम ग्राम पंचायत बरवाही में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 17 जनवरी से पारंभ किया जो 23 जनवरी तक आयोजित होगी। 17 जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना विषेश शिविर का विधिवत उद्घाटन ग्राम प्रमुख सरपंच एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय सनावल मोहम्मद बॉक्स जी के विषेश आथित्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि एनएसएस समाज सेवा ही नहीं बल्कि स्वयं सेवक गण अपने व्यक्तित्व का विकास भी करते हैं जो राष्ट्रीय सेवा का मुख्य उद्देश्य है। एनएसएस का बैच है यह बताता है कि तीनों रंग अलग-अलग रूप में सूचित करते हुए ब्रह्मांड , शांति, आठों पहर को दर्शाता हैं। हमे सजगता के साथ ऊर्जावान बने रहने को इंगित करता है।
इस अवसर पर गणमान्य नागरिक बुद्धि नारायण रामचंद्रपुर के प्राचार्य श्री लहरे एवं शाला संकुल प्रभारी आजाद तथा स्कूल के सम्मानीय प्रधान पाठक एवं सभी समस्त स्टाफ अपने आशीर्वाद प्रदान किए सब ने अपनी अपनी शुभकामना शिविरार्थियों तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर श्री राम को दी।