[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर ग्राम कोटागहना में सरकार तुअर दुआर विकासखंड स्तरीय जन समाधान शिविर आयोजित कर पहुंच विहीन विभिन्न क्षेत्र के ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओं एवं सेवाओं तथा मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में 29 मार्च को जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत कोटागहना में खंडस्तरीय जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
जन समाधान शिविर में कलेक्टर प्रतिनिधि एसबी कामठे, एसडीएम राजपुर चेतन साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, तहसीलदार सुरेश राय, जिला संदर्शक मनोज अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता सहित अन्य समस्त खंड स्तरीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरपंच, जनपद सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे।
जन समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग कृषि विभाग श्रम विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं वन विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को प्रदान किया गया तथा जन समाधान शिविर में कुल 196 (मांग 191 एवं शिकायत 5 से) संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है। जन समाधान शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र 114 वितरण किया गया, आयुष्मान कार्ड 20, मच्छरदानी 100, मिनरल मिक्चर 11, जाब कार्ड 13 पेंशन 4, नोनी सुरक्षा 8, फलदार पौधे 24, वनाधिकार पत्र 15, मक्का बीज 20, राशनकार्ड 16, सब्जी बीज 24, आयुष्मान कार्ड 7 व्यक्तियों वितरण किया गया तथा अन्य सभी विभागों से कुल 350 हितग्राही मूलक योजनाओं से सामग्री/प्रमाण पत्र/ कार्ड वितरित किया गया तथा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण 62 व्यक्तियों का किया गया।