[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। कोरोना संक्रमण के आज रिकार्ड मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के लगभग ढाई लाख मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 84,825 लोग ठीक भी हुए हैं। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार कोरोना के नए मामले दो लाख से ज्यादा आए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 2,47,417 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है। वहीं, देश में दैनिक पाजिटिविटी रेट अब 13.11% हो गया है।27 फीसद ज्यादा मामले देश में कल के मुकाबले आज 52,697 ज्यादा नए मामले आए हैं। कल कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे जबकि आज 2,47,417 मामले आए थे। इस तरह कोरोना संक्रमण के 27 फीसद ज्यादा मामले आए हैं। वहीं, देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,488 हो गई है।
अब तक 4 लाख 85 हजार से ज्यादा की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 380 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 4,85,035 पहुंच गया है।
मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे पीएम
उधर, पीएम नरेंद्र मोदी आज अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में राज्यों में कोरोना की स्थिति पर चर्चा होगी। इससे पहले बीते रविवार भी पीएम मोदी ने उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी और महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था।