बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम करजी में संचालित क्रेशर से तार और पोकलेन मशीन से डीजल चोरी करने वाला एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि अंबिकापुर अग्रसेन वार्ड निवासी क्रेशर संचालक सुशील कुमार अग्रवाल ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम करजी स्थित क्रेशर से 22 जनवरी की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर ने क्रेशर में घुसकर 700 मीटर तार लागत करीब 70 हजार रुपए और क्रेशर के कार्य में लगे पोकलेन मशीन से डीजल करीब 12 हजार रुपए का चोरी कर फ़रार हो गया है।
क्रेशर संचालक के शिकायत पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने क्रेशर संचालक और ग्रामीणों की मदद से आरोपी ग्राम चरईपानी थाना चिरमिरी भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ निवासी 36 वर्षीय
जय सिंह पिता धनसाय गोंड को करजी गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी करजी गांव में किराए के मकान में निवास कर आसपास के क्रेशरों में काम करता था। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 किलो तांबा , 40 लीटर डीजल, टांगी, बहगी जब्त कर आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303(2) के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक के.एस. पैकरा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव, शिवलाल कुजूर, रिंकू गुप्ता, अनिल पहाड़ी आरक्षक अमृत सिंह, हरि डनसेना, विजय पैकरा, मोती राजवाड़े आदि मौजूद थे।