सुरजपुर– विकासखंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता 2021 का आयोजन कॉलेज ग्राउंड सूरजपुर में गत दिनों आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मुख्य आतिथ्य जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह द्वारा की गई तो वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य बिहारी लाल कुलदीप द्वारा की गई, विशिष्ट आतिथ्य रामबाई राजवाड़े जनपद सदस्य, शक्ति ठाकुर द्वारा की गई। इस दौरान आर एस सेंगर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद दुबे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह पोर्ते, खंड स्रोत समन्वयक मनोज कुमार मंडल, सभी जोन के जोन प्रभारी समस्त जनशिक्षक, व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। बस्तामुक्त विद्यालय रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि रुनियाडीह ग्राम पंचायत की बालिकाओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में सलका जोन व लटोरी जोन की टीम को हराते हुए फाइनल में नवापारा जोन से जुड़ने का अवसर प्राप्त किया जहां फाइनल में नवापारा जोन को भारी अंतर से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया तो वही रस्साकसी के फाइनल में सलका से मामूली अंतर से हार कर उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। कबड्डी टीम में पिंकी राजवाड़े लालमनी देवांगन, नंदकुमारी राजवाड़े, धनेश्वरी राजवाड़े, संगीता देवांगन, संगीता राजवाड़े, भूमिका राजवाड़े, कलेश्वरी, ललिता राजवाड़े, सुनीता यादव, सरिता व संजू राजवाड़े द्वारा बिश्रामपुर जोन का प्रतिनिधित्व किया गया। गांव की अन्य बालिकाओं में धनेश्वरी राजवाड़े 400 मीटर दौड- प्रथम, लंबी कूद- पिंकी राजवाड़े- द्वितीय, 3000 मीटर दौड- लालमनी देवांगन- तृतीय, 1500 मीटर दौड़ मे रजनी- द्वितीय, लक्ष्मी- तृतीय, 4×100 मीटर रिले रेस मे पिंकी, धनेश्वरी, संगीता राजवाड़े व नंदकुमारी की चौकड़ी द्वारा तृतीय स्थान, गोला फेंक में धनेश्वरी राजवाड़े तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित की। सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमांचल त्रिपाठी द्वारा तथा आभार खंड क्रीड़ा प्रभारी जी पी गेंदले द्वारा किया गया।