बलरामपुर.बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 4 में संचालित पार्वती पब्लिक स्कूल के संचालक व शिक्षक स्कूल बंद कर 3 बजे अपने घर चले गए थे. छोटे छोटे नन्हे बच्चे स्कूल के बाहर सड़क पे अभिभावक के इंतजार में रो रहे थे. स्कूल के सामने सड़क पीछे कुआं कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं. सीजीएमपी न्यूज़ में ख़बर शीर्षक ” शिक्षा बना व्यापार, शिक्षक स्कूल बंद कर घर चले जा रहें हैं, बच्चें स्कूल के बाहर सड़क पे रो रहे हैं “ प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर विजय दयाराम के. व एसडीएम शशि कुमार चौधरी ने संज्ञान में लेते हुए राजपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया की 24 अगस्त को सुबह 10 बजे जनपद पंचायत सभाकक्ष में स्कूल के संचालक प्राचार्य, प्रधान पाठक, सर्व अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मदरसा, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कू,ल हायर सेकेंडरी के संचालक, प्राचार्य, प्रधान पाठकों समीक्षा बैठक एसडीएम शशि कुमार चौधरी के द्वारा रखी गई है. बैठक में संस्था से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के साथ उपस्थित होने को निर्देशित किया है.
बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आंख मूंदकर निजी स्कूलों का मान्यता बाटी जा रही है. प्राइवेट स्कूल के नाम पर अनाप-शनाप फीस लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है स्कूल अव्यवस्था के बीच संचालित हो रही है. राजपुर विकासखंड अंतर्गत 59 वैध- अवैध रूप से निजी स्कूल संचालित है स्कूल बसों में सीसी टीवी तक नही है. बलरामपुर जिले में निजी स्कूल वाले शिक्षा को व्यापार बना दिए है.शिक्षा के नाम पर पालकों को लूटा जा रहा है.पाकल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए स्कूल बस में बैठाकर स्कूल भेज रहे है. प्रशासन के द्वारा प्रबंधन के ऊपर किसी प्रकार की करवाई नहीं करने से प्रबंधन की हौसला बुलंद है.कई जर्जर एस्बेस्टर सीट की मकान पे निजी स्कूल संचालित है.