कुंदन गुप्ता
कुसमी।
प्रदेश सहित ब्लांक में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो चुका है, लेकिन इससे पहले ही बिचौलिये दूसरे राज्य से अपने गुप्त गोदामों में अवैध धान का भंडारण करने में जुट गए हैं। झारखंड सरहदी सीमा के अमटाही गाँव की ओर से अवैध तरीके से धान परिवहन कोचियों द्वारा किया जा रहा था, जिसे लेकर “सीजीएमपी न्यूज़ ” में खबर प्रकाशन के बाद एसडीएम ने अमटाही में नया चेक पोस्ट बैरियर बनाया गया है। बैरियर में तीन शिफ्ट में एक दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बलरामपुर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दूसरे राज्य से धान यहां न पहुंचे इसके लिए चेकपोस्ट लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसे गम्भीरता से नहीं लिया गया। पड़ताल में खुलासा हुआ है कि इस साल देरी से धान खरीदी होने पर बिचौलियों ने झारखंड सहित अन्य जगह के व्यापारियों से 14 सौ रुपये क्विंटल में धान खरीदकर उसे अमटाही और राजेन्द्रपुर की ओर से यहां रात में चोरी छिपे ला रहे हैं। ” सीजीएमपी न्यूज़ ” में  खबर प्रकाशन के बाद तुरंत एसडीएम अजय किशोर लकडा ने अमटाही में नया चेक पोस्ट बैरियर बनाया गया है। बैरियर बन जाने से अब अवैध धान के परिवहन में लगाम लगेगा। बैरियर में 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!