[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
सोने की सिक्का और चरित्र शंका के एवज में किया था हत्या
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर थाना अंतर्गत छत्रपति वर्मा अपने प्रेमिका ललिता देवागंन की वाड्रफनगर में किराए के मकान में अपनी पत्नी गायत्री वर्मा एवं पुत्री किरन वर्मा को बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर शव को घर में ही बंद कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को एमपी से गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी छत्रपति वर्मा को उसकी प्रेमिका ललिता देवांगन एक घड़ा सोने का सिक्का देने को बोली थी। कई बाब सिक्का मांगने पर टालमटोल करती रही। ललिता देवांगन पूरा खर्च अपनी प्रेमी छत्रपति वर्मा से करवाती थी। इसलिए उसकी हत्या समोसा के चटनी में नींद की गोली को मिलाकर खिलाया और बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दिया एवं पत्नी गायत्री को अपने पिता से अवैध संबंध होने के शक पर नींद की गोली खिलाकर चाकू से गला रेतकर हत्या करना बताया है और पुत्री किरन को भी चाकू से गला रेतकर हत्या करना बताया। थाना प्रभारी रघुनाथनगर निरीक्षक कृष्णा पाटले व उपनिरीक्षक विनोद पासवान ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश में यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तराखण्ड रवाना किया गया था। आरोपी छत्रपति वर्मा पिता शंखलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी सोनहत को एमपी के मंडला से गिरफ्तार कर लाया गया।कार्रवाई के दौरान निरीक्षक कृष्णा पाटले, उप निरीक्षक विनोद पासवान, राजकिशोर पैकरा,अमित निकुंज, संजय जायसवाल, अंकित जायसवाल, शिव पटेल, आकाश तिवारी आदि सक्रिय थे।