जांजगीर। जांजगीर में सोमवार को एक नवजात बच्ची खेत में रोते हुए मिली है। मौके के आसपास खून के निशान भी मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि मौके पर ही डिलीवरी कराने के बाद बच्ची को छोड़कर भाग निकले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है।ग्राम पंचायत भुईगांव में सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक व्यक्ति खेत में काम करने के लिए गया तो उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह मौके पर पहुंचा तो एक नवजात पड़ी हुई थी। बच्ची की नाल तक नहीं काटी गई थी। इस पर किसान ने अन्य ग्रामीणों और सरपंच को इसकी जानकारी दी। वह पहुंचे और मितानिन के साथ बच्ची को घर ले गए। इसके साथ ही डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी।आसपास क्षेत्र में गर्भवती महिला को लेकर जुटा रहे जानकारी। पुलिस ने बच्ची को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बच्ची को स्वस्थ बताया है। मितानिनों और सरपंच ने बताया कि खेत में जिस जगह बच्ची मिली है, वहां आस-पास बड़ी मात्रा में खून फैला हुआ था। ऐसे में आशंका है कि खेत में ही महिला का प्रसव कराया गया। इसके बाद बच्ची को छोड़कर मां भाग निकली। मितानिनों की टीम को आसपास के क्षेत्र में गर्भवती महिला का पता लगाने को कहा गया है।  मितानित गर्भवती महिला की पता लगाने में जुटी हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!