सूरजपुर: गणतंत्र दिवस समारोह 2022 की तैयारियों का फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में आज आयोजित किया गय 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम मुख्य अतिथि होंगे।
कलेक्टर इफ्फत आरा व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मिनट टू मिनट तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्य परेड कमांडर प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, टूआईसी एसआई सुनीता भारद्वाज की अगवाई में जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, नगर सेना, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के दस टुकड़ियां गणतंत्र दिवस समारोह के फाइनल रिहर्सल परेड किया। स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक संस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल किया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन के विकासात्मक कार्यों का झांकियां प्रदर्शन किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासन के दिए गए निर्देशों का पालन करने निर्देशित किया। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। उन्होंने कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए गरिमामय एवं सादगी पूर्ण ढंग से कार्यक्रम मनाने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, गुब्बारे, बैंड इत्यादि अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करनें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट परेड़ एवं कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ लीना कोसम, डीएफओ संजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी प्रकाश सोनी एवम प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।