सीतापुर।(रुपेश गुप्ता) केन्द्र की जन कल्याणकारी योजना पीएम आवास योजना फंड के अभाव में दम तोड़ रहा है। पैसे के अभाव में ठप पड़ चुका पीएम आवास योजना का कार्य हितग्राहियों को अपने बचे किश्त के पैसों के लिए दो वर्षों से दर दर भटकना पड़ रहा है।
हितग्राही कभी पंचायत तो कही जनपद कार्यालय के चक्कर काट रहे पर उन्हें उनके बचे किश्त की राशि नही मिल पा रहा आवास निर्माण को लेकर शुरुआती दौर में रोजाना बड़े छोटे अधिकारी कार्य की रफ्तार बढ़वाने के लिए क्षेत्र में दौरा कर लोगो को जल्द निर्माण करते थे जब हितग्राहियों को पैसा भुगतान करने की बात आयी तो अधिकारी बहाना बना बच रहे हैं।गरीब हितग्राही अब दोनों तरफ से अपने आप को फसा महसूस कर रहा है जल्द भुगतान की आश पर कुछ लोगो ने उधार पर समाग्रि लेकर निमार्ण पूर्ण करा लिया लेकिन दो साल से भुगतान नही करने पर उन्हें कर्जदार परेशान कर रहे हैं जिन हितग्राहियों ने भुगतान के आभव में मकान निर्माण अधूरा कर छोड़ दिया है वह पैसे के अभाव में अपना आवास नही बना पा रहे हैं पुराने मकान को तोड़ दिए औऱ उसी जगह पर नया निर्माण किया जा रहा था पैसा भुगतान नही होने से गरीबो के सर के ऊपर से छत का आसरा भी हट चुका हैं। क्षेत्र के 42 पंचायतों में अब तक 29 हितग्राहियों को दूसरे किश्त की राशि सहित 302 हितग्राहियों को अंतिम किश्त का भुगतान नही हो पाया है।जिसके चलते गरीब आदिवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिसे लेकर ग्रमीणों ने सरकार से उनके बचें किश्त की राशि का जल्द भुगतान कराये जाने की मांग कर रहे हैं।