[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
भोपाल : मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाखों का अनाज गरीब हितग्राहियों तक नहीं पहुंचा. आरोप है कि पीओएस मशीन में फर्जी एंट्री करके उसकी कालाबाज़ारी हो गई. सोसायटी के संचालक निकुंज शर्मा पर केस दर्ज हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि निकुंज शर्मा बीजेपी के सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के भाई हैं. वो 6 सोसायटी के संचालक हैं. घोटाला करोड़ों का है. उनकी पत्नी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रही हैं, ऐसे में उन्हें फौरन पद से हटाया जाए. वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है. आपको बता दे अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हो रहे इस अन्न वितरण के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. करीब 5 करोड़ लाभार्थियों को आज मध्य प्रदेश में इस योजना को एक साथ पहुंचाने का बड़ा अभियान चल रहा है.’लेकिन लगभग उसी वक्त अशोकनगर जिले में सेवा संस्था रातीखेड़ा ने मारूप गांव की इस राशन दुकान ने गरीब हितग्राहियों को 336 क्विंटल, 66 किलो गेंहू, 83 क्विंटल, 97 किलो चावल नहीं बांटा जिसकी कुल कीमत 13,45,860 रु. थी लेकिन पीओएस मशीन में इसकी फर्जी एंट्री कर दी.