बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत शिवपुर निवासी विश्वनाथ चौधरी ने कलेक्टर और आईजी को ज्ञापन सौंप आबकारी एडीओ एसके सूर्यवंशी और आलोक कुमार गुप्ता के ऊपर अपहरण कर दो लाख रुपए वसूली का आरोप लगाया है।
विश्वनाथ चौधरी ने ज्ञापन सौंप कहा की 25 अगस्त को शाम करीब 7 बजे बलरामपुर आबकारी एडीओ एसके सूर्यवंशी और आलोक कुमार गुप्ता के साथ आधा दर्जन लोंग स्कार्पियो वाहन से विश्वनाथ चौधरी के घर पहुंचकर बोले तुम्हारे घर का तलाशी लेनी है तुम्हारे घर में शराब रखने की जानकारी मिली है। वही विश्वनाथ चौधरी बोला हमारे घर में नातिन का जन्मदिन है इसलिए 3 पाव गोवा का शराब लाकर रखें है।
आबकारी विभाग ने घर का तलाशी लिया गया घर से 3 पाव गोवा शराब जब्त कर आबकारी एडीओ एसके सूर्यवंशी व अमित कुमार गुप्ता रात्रि करीब 9 बजे विश्वनाथ चौधरी को स्कार्पियो वाहन में जबरन बैठाकर खुखरी जंगल सुनसान जगह पर ले गए वही विश्वनाथ चौधरी को आलोक कुमार गुप्ता ने जान से मारने की धमकी देते हुए बोले तुम्हें आज खत्म कर देगें तुम हमे पहचानते नही हो तुम्हें केस से बचना है तो तत्काल 2 लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हें ऐसे केश में फसाएगें कि तुम बाहर नही निकल पाओगे विश्वनाथ चौधरी काफी डर गया और अपने पहचान वालों को बुलाकर दूसरे से उधार लेकर 2 लाख रुपए दिया इसके बाद छोड़े। उस वक्त स्कार्पियों वाहन में पहले से ग्राम शिवपुर निवासी गिरवर प्रजापति पिता बुटाई प्रजापति से 7 पाव शराव ज़ब्त बताकर दो लाख रुपए आबकारी एडीओ एसके सूर्यवंशी वसूली किए थे। विश्वनाथ चौधरी ने ज्ञापन में आबकारी एडीओ एसके सूर्यवंशी और आलोक कुमार गुप्ता के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
इस विषय में आबकारी एडीओ एसके सूर्यवंशी से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने मोबाइल रिसीव नही किया वही जनरल मैनेजर आलोक गुप्ता ने कहा कि विश्वनाथ चौधरी एमपी से शराब लाकर बेच रहा था घर से 17 पाव गोवा शराब व 5 बोतल बियर जब्त कर केस दर्ज किया गया है। पैसे वसूली का आरोप गलत है।